बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोडा प्रखंड के बडशोल थाना अंतर्गत खंडामौदा बस स्टैंड स्थित यात्री विश्रामागार में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक अनियंत्रित टैंकर यात्री विश्रामागार में घुस गया. जिससे विश्रामागार ध्वस्त हो गया और कई यात्री मलबे में दब गए.

Spread the love

एक यात्री के मरने की पुष्टि हुई है. वहीं, प्रथम दृष्ट्या पांच लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंची बडसोल पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है.

घटना सुबह करीब पौने सात बजे हुई. जब खड़गपुर की तरफ से अलकतरा लादकर जमशेदपुर की तरफ जा रही टैंकर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर यात्री विश्रामागार में घुस गई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद बचाव टीम मौके पर पहुंची. अभी मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

अनियंत्रित टैंकर को निकालने के लिए कई क्रेन का सहारा लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि टैंकर के नीचे कई यात्री दबे हैं. इधर, घटना की सूचना पाकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और बचाव कार्य की जानकारी ली है. पूर्व मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से भी राहत कार्य को लेकर बातचीत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *