
उन्होंने कार्यशाला को संबोधित किया और सभी वेंडर को पथ विक्रेता कानून 2014 की जानकारी दी गई। शनिवार को आयोजित इस कार्यशाला के बाद नेशनल हाकर फेडरेशन के उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि झारखंड के अलग-अलग शहरों में बने वेंडिंग जोन और वेंडिंग मार्केट को प्रोजेक्टर के जरिए सभी वेंडरों को दिखाया गया। उन्होंने कहा कि 2 मई को नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक नया वेंडिंग जोन चिन्हित करने के लिए 6 सदस्य टीम बनाई गई है। लेकिन अभी तक वेंडिंग जोन चिन्हित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मानगो में डिमना रोड पर आशियाना एनक्लेव के पास एमजीएम में पानी टंकी के पास और एनएच-33 में वसुंधरा स्टेट के पास सरकारी जमीन है। यहां वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है। मानगो में वर्कर्स कॉलेज के बगल में भी पीएचडी की जमीन है। यहां भी वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है। मांग की गई कि मानगो में एक वेंडर मार्केट भी बनाई जाए।