दुर्घटना को अंजाम दे कर वाहन फरार हो गया. वही चार पहिया वाहन की टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. और ऑटो ड्राइवर और उसमें सवार महिला घायल हो गए. ऑटो ड्राइवर को सर में और महिला को हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे ऑटो संख्या जेएच05बीबी 3197 एक सवारी लेकर स्टेशन से साकची की तरफ जा रही थी
इसी दौरान माहुलबेड़ा चौक के पास ये हादसा हुआ।