शुक्रवार की तड़के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 शहरबेड़ा के पास बिहार के नवादा से जमशेदपुर आ रहे यात्रियों से भरी शिव शक्ति बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे की परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी बस से अपने गंतव्य स्थान जमशेदपुर पहुंचाया एवं सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत एवं सात लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान 85 वर्षीय जयरानी देवी एवं 40 वर्षीय बिहार के नवादा जिले के इब्राहिमपुर थाना नरहर निवासी देवेंद्र यादव के रूप में हुई है।