झारखंड पुनरुत्थान अभियान के बैनर तले इस पदयात्रा की शुरुवात खैरबनी से की गई . सुबह 7 बजे खैरबनी से पदयात्रा रवाना हुआ जिसके बाद यह पदयात्रा खाखकड़ीपाडा, गोविंदपुर अन्ना चौक, खडंगाझाड, घोड़ाबांधा, मननीटा, बिरसानगर संडे मार्केट, बारीडीह होते हुए साकची गोलचक्कर पहँचा . यहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व सभा का आयोजन किया गया . सभा के बाद पदयात्रा हावड़ा ब्रीज, बर्मामाइंस, टाटानगर स्टेशन होते हुए करनडीह तक की गई . पदयात्रा में शामिल सभी आंदोलनकारी यहां रात्रि विश्राम करेंगे. पदयात्रा मे शामिल लोगों ने कहा की . यह पदयात्रा 21 जून को डुबरी, कलिंगानगर शहीद स्थल वीर भूमि को पहुंचेगी. यहां सभा का बाद पदयात्रा का समापन होगा.