
अवैध शराब लेकर शराब का अवैध धंधा करने वाले लोग चेपापुल की तरफ जा रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद टाइगर मोबाइल के जवान इरफान ने कार को रुकवाया तो ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। कार में पीछे एक लोग बैठे हुए थे। उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम लखन गोप है। टाइगर मोबाइल के जवान इरफान ने बताया कि कार में शराब लोड है। गिरफ्तार युवकों को आजाद नगर थाने ले जाया गया है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। जिस कार में शराब ले जाई जा रही थी, वह इंडिगो कार है। कार का नंबर JH-05 AP 9599 है।