जनसंख्या समाधान फाउंडेसन के प्रदेश अध्यक्ष सुचिता सिंह बुधवार को जमशेदपुर पहँची जहाँ उन्होने पहले घाघडीह केंद्रीय कारा पहुँच फाउंडेसन के झारखण्ड संरक्षक सह भाजपा नेता अभय सिंह से मुलाक़ात की जिसके बाद एक पत्रकार वार्ता को उन्होंने सम्बोधित किया.

Spread the love

उन्होंने कहा की अभय सिंह जनता की आवाज बनकर हमेशा मुखर रहने वाले नेता है और राज्य सरकार इससे घबड़ा गई है और इसी कारण एक साजिस के तहत उन्हें फसा कर जेल मे बंद किया गया है, उन्होने कहा की क़दमा हिंसा मामले मे उनके ऊपर राज्य सरकार के आदेश पर जबरन पुलिस के द्वारा झूठे मामले दर्ज करवाये गए हैं, लेकिन इससे न तो अभय सिंह और न ही फाउंडेसन के किसी सदस्या का हिम्मत टुटा है, उन्होंने कहा की इस पुरे मामले की जाँच हाई कोर्ट से सेवा निवृरित हुए जज से करवाई जानी चाहिए और ज़ब तक ऐसा नहीं होता तब तक लगातार फाउंडेसन आंदोलन करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *