
इस फायरिंग में डिलीवरी ब्वॉय को गोली नहीं लगी। बल्कि पास खड़े अभिषेक मिश्रा नामक युवक को गोली में लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। अभिषेक मिश्रा को टीएमएच ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि उसके पसली के पास गोली लगी है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई। बताते हैं कि गोली चलाने वाला युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।