घटना के बाद दोनों घायल भाई मानगो थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। यहां इमरजेंसी में दोनों का इलाज चल रहा है।
मारपीट और हमला करने का आरोप गोलन, बथा, लाखो, राजू व अन्य 4-5 पर लगा है। दोनों पक्ष के लोग पड़ोसी ही हैं। आरोपियों ने असगर पर ही घर पर पथराव करने का आरोप लगाया है। इसी बात पर आरोपियों ने असगर पर चापड़ से हमला कर दिया है। घटना में चापड़ उसके सिर पर लगा है। इस बीच जब भाई अब्दुल रहीम बीच-बचाव में आया तब उसपर चाकू और ईंट चला दिया गया। घटना में दोनों भाई घायल हो गये हैं। घायल अब्दुल रहीम उर्फ राज और असगर का कहना है कि सभी आरोपी झाड़ू बनाकर बेचने का कारोबार करते हैं। वे साथ में हथियार भी लेकर पहुंचे हुए थे। झाड़ू के भीतर से हथियार निकाला और वे चमकाने लगे. आरोपी गोलन, बथा, लाखो, राजु और 4-5 पर आरोप है कि भक्कु सोनु का हथियार झाड़ू में छिपाकर रखता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ महिला अनवरी खातून का कहना है कि असगर और राज उसके घर में ईंट पत्थर चला रहे थे। उसके बेटे ने असगर को ईंट पत्थर चलाते देखा है। अनवरी खातून ने बताया कि जब उन्होंने उनके घर जाकर कहा कि ईंट पत्थर ना चलाओ। तब झगड़े पर आमादा हो गए फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है