परसुडीह थाना क्षेत्र मे विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Spread the love

पूर्णिमा मलिक ने कहा हमारे जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी नाले है जैसे परसुडीह, हलुदबनी हरहरगुट्टू, बेड़ाढीपा, रानीडीह, प्रमथनगर, करनडीह एवं विद्यासागर पल्ली के सभी नालों मे कचरा भरा पड़ा है, बरसात के दिनों मे वर्षा का पानी इन नालों मे भर जाता है और कचरा जमा हेने के कारण पानी नालों से बाहर कि ओर सड़कों पर बहने लगता है । जिसके कारण लोगों को सड़कों पर चलने मे काफी दिक्कत होती है। बरसात आने से पहले अविलंब सभी नालों कि सफाई कराया जाए, गोलपहाड़ी मोड़ से शीतला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविन्दपुर तक सड़क का आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए,शीतला चौक से सुंदरनगर कैनल तक सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है। आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए, त्रिवेणी चौक से करनडीह चौक तक सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है । आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए,शीतला चौक से करनडीह चौक तक सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है । आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए,पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत कीनुडीह बस्ती मे लगभग 1 कि० मी० सड़क निर्माण अविलंब कराया जाए, घाघीडीह केन्द्रीय कारा मुख्या द्वार से बेड़ाढिपा होते हुए मतलाडीह मुख्या मार्ग तक सड़क का निर्माण,घाघीडीह केन्द्रीय कारा के पीछे टी० आर० एफ० कालोनी होते हुए डूप्लेक्स कालोनी तक सड़क का निर्माण,प० हलुदबनी पंचायत अंतर्गत दयामाई काली मंदिर से होते हुए दुखुटोला नाला तक सकड़ का निर्माण कराया जाए, मकदमपुर फाटक के सामीप सड़क के किनारे कचरा जमा हुआ है अविलंब उसकी सफाई कराया जाए एवं उक्त स्थान पर सौंदर्यीकरण कराया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *