जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कीनन स्टेडियम के पास रविवार को एक बस से ऑटो की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर जमकर हंगामा हुआ. ऑटो चालक ने बवाल काट दिया और आरोप लगाया कि बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ है. हंगामे की सूचना किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. ऑटो चालक हैदर अली बस के पीछे ऑटो चला रहा था. अचानक बस चालक ने ब्रेक मारी तो ऑटो चालक ऑटो पर नियंत्रण नहीं कर सका और पीछे से बस में टक्कर लग गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. उसका इंजन वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी अब्बास अली ने बताया कि ऑटो में कोई सवार नहीं था. इस दुर्घटना में चालक को भी चोट नहीं आई है.