हिंदू पंचांग के अनुसार, वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस बार अमावस्या तिथि की शुरुआत 18 मई यानी कल रात 09 बजकर 42 मिनट से शुरू है और इसका समापन 19 मई आज रात 09 बजकर 22 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, वट सावित्री व्रत इस बार 19 मई यानी आज ही रखा जा रहा है।
इस व्रत में कुछ महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और घर की सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती है ये व्रत साल में एक बार अमावस्या तिथि को रखा जाता है।