
यह पूजा पिछले चार वर्ष से बहुत धूम-धाम से मनाई जाती है यह पूजा चाईबासा के गाड़ीखाना में मनाई जाती है मां पहाड़ी पूजा का आरंभ दिनांक 28/06/2018 से आरंभ किया गया है जो हर साल की भाती इस साल भी धूम धाम से मनाया जाएगा यह पूजा 20 मई से आरम्भ है और 21 मई को संध्या को समय माता को नगर भ्रमण किया जायगा आप सभी श्रद्धालुओ को मां पहाड़ी पूजा में आमंत्रित किया जाता है यह पूजा का आयोजन श्रीमती, मुम्ताज कारवां के निवास स्थान पर क्या जाता है जिसके पुजारी है श्रीमान के कुमार राव।