मानगो में पेयजल के लिए हाहाकार,
जनता की हालत पस्त

Spread the love

मानगो में एक बार पुनः पेयजल की समस्या विकराल रुप ले चुकी है I लोग बूंद बूंद पेयजल के लिए तरस रहे हैं I कृष्णा नगर, प्रहलाद नगर चटाई कुली, शांति नगर, लक्ष्मण नगर सहित दर्जनों ऐसे इलाके हैं जहाँ महीनों से पेयजल की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है I ऐसा क्यों हो रहा है, पूछे जाने पर अधिकारी वर्ग से वही रटाया जवाब मिलता है कि हम देखवा रहे हैं, हम सुधार करवा रहे हैं लेकिन हालत यथावत है I राजनीतिक दलों के नेताओं को इन सब बातों से न तो पहले कोई मतलब रहा है न अब I सड़क चौड़ीकरण के नाम बाज़ार उजाड़ो-बसाओ, दंगे-फ़साद करो-कराओ, वोट वैंक तैयार करो कराओ, अरबपति बनो और वोट खरीदो आदि से इतर जन सरोकार के मुद्दों से कोई लेना-देना न रहा है न है Iजिम्मेदार पदों पर बैठे लोग इतिहास पुरुष बनने के लिए तीन तेरह में व्यस्त हैं Iऐसे में जनता की सुधि लेने वाला कोई नहीं हैIनिगम सिर्फ और सिर्फ होल्डिंग टैक्स सहित अन्य प्रकार के करों के नाम पर धन उगाही कर स्वयं का और सरकार का हाथ मजबूत करने में व्यस्त है I
मानगो विकास समिति समय समय पर अधिकारी वर्ग को इस समस्या से अवगत कराती रही है पर बार बार आश्वासन की घुट्टी पिला कर कर्तव्य की इतिश्री समझ ली जाती है I ऐसे में समिति ने निर्णय लिया है कि जब कनेक्शन रहते हुए भी पेयजल नहीं उपलब्ध हो रहा है तो कनेक्शन कटवाने हेतु सामूहिक आवेदन दिया जाएगा ताकि सफेद हाथी बना निगम और पेयजल स्वच्छता विभाग पर से बोझ कम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *