बैल के झुंड को बचाते बचाते बीच सड़क पलटी कर गयी गैस टंकी लदी ट्रक ।

Spread the love



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू

लोकेशन बुंडू

रांची टाटा फोरलेन बुंडू के पंचवटी होटल का पास रात के अंधेरे में अचानक गाय और बैल का झुंड सड़क पर दौड़ गये वहीं तेज रफ्तार से रांची की ओर से आ रही ट्रक को कुछ समझ नहीं आया करें तो क्या करें अगर गाड़ी सड़क से बाहर निकालता तो पंचवटी होटल में दर्जनों खड़ी कार में जा टकराती इसलिए ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी को बीच सड़क पलटी कर दिया। गनीमत रही कि ट्रक में एलपीजी गैस के खाली टंकी लोड था अगर भरा हुआ गैस रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद चालक को हल्की फुल्की चोट लगी वही रांची टाटा रोड nh-33 पर आए दिन हादसे से होते रहते हैं आज गैस सिलेंडर ट्रक ड्राइवर की सूज भुज से बड़ा हादसा टल गया वहीं बुंडू पुलिस बीच सड़क पर पलटे ट्रक को हटाने की प्रयास में जुटी।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *