आज अपराह्न साढ़े ग्यारह बजे वन विश्रामागार हॉल में मानगो थाना शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 21/03/23 दिन मंगल वार को निकलने वाली हिन्दू नववर्ष यात्रा,बासंती नवरात्र व माह ए रमजान को लेकर क्षेत्र में अमन और भाईचारा क़ायम रखने हेतु विचार विमर्श किया गयाI इस यात्रा के प्रारंभिक स्थल से लेकर गंतव्य स्थान तक यात्रा में शामिल जन समुदाय को हर संभव सहयोग करने, यातायात को सामान्य बनाए रखने, असामाजिक तत्वो जिनकी संख्या नगण्य है, पर नज़र रखने, धार्मिक सद्भाव बनाए रखने तथा अन्यान्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया I शांति समिति के सदस्यों खगेन चन्द्र महतो, रेयाज़ खान, शेख बद्रूद्दीन, योगेन्द्र कुमार निराला, ओंकार नाथ सिंह ,सनाउल्लाह अंसारी ने निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, बिजली विभाग के एस डी ओ, पी एच ई डी के पदाधिकारियों सहित जिम्मेदार पदाधिकारियों का पानी, बिजली,कचड़ा निस्तारण आदि की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इनके त्वरित समाधान की मांग की जिसे अधिकारी वर्ग द्वारा गम्भीरता से लेने व निदानात्मक कदम उठाने का भरोसा दिलाया I ओंकार नाथ सिंह ने डोर टू डोर कचड़ा उठाव की अनियमितता, साफ-सफाई की लचर व्यवस्था, पेय जलापूर्ति में व्यवधान व शौचालयों के बेहतर रखरखाव का मुद्दा उठाया जिसे सभी सदस्यों का जोरदार समर्थन मिला I इस अवसर पर अखाड़ा समिति की ओर से पप्पू सिंह ने अपना विचार रखा I
प्रशासन के प्रतिनिधि एस डी ओ धालभूम ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मानगो के निवासी व शांति समिति के सदस्य गण बड़े सुलझे हुए लोग हैं और हमेशा प्रशासन को बढ़ चढ़ कर सहयोग देते हैं जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं I मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने भी अपनी तरफ़ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर संपर्क करने को कहाI विद्युत विभाग के प्रतिनिधि ने भी त्योहार के अवसर पर जीरो पावर कट का विश्वास दिलाया I इस प्रकार यह बैठक काफी सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ I इस अवसर पर निगम के नगर प्रबंधक निशांत कुमार जितेंद्र सिंह, मानगो थाना के अवर निरीक्षक व कनीय अवर निरीक्षक भी उपस्थिति दर्ज की I
