जमशेदपुर, शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने तमाम आयोजन समिति के सदस्यों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए. उपायुक्त ने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजकों से तैयारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के कार्य ना किए जाएं जिससे सांप्रदायिक सद्भावना एवं भाईचारा बिगड़े और शहर का माहौल खराब हो. इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से साफ-सफाई पेयजल एवं ट्रैफिक की व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. उन्होंने तमाम शोभायात्रा निकालने वाले संस्थाओं से सदस्यों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की है. ताकि किसी भी परिस्थिति में उनसे सहयोग लिया जा सके. बड़े एवं भारी-भरकम वाहनों पर झांकी ना निकालने की उपायुक्त ने आयोजकों से अपील की. उन्होंने सभी को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकालने की अपील की
