चांडिल। (जगन्नाथ चटर्जी)झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा के प्रयास से चांडिल के दस मजदूर चेन्नई से सकुशल अपना घर सुकसारी पहुंचे। पप्पू वर्मा ने बताया ये दस मजदूर विगत कई महीनों से चेन्नई में फंसे हुए थे। इनके परिजनों के द्वारा इन्हें सकुशल घर लाने को लेकर गुहार लगाई थी। पप्पू वर्मा ने अपने निजी खर्च से दस मजदूरों को वातानुकूलित ट्रेन से सकुशल अपना घर चांडिल लाने का व्यवस्था कराया। पप्पू वर्मा ने अपने कार्यालय में चेन्नई से लौटे सभी मजदूरों को माला पहनाकर स्वागत किया।