जमशेदपुर के जुगसलाई में मां बमलेश्वरी युवा संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां इस रक्तदान शिविर में संस्था के सदस्यों के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
संस्था के मुख्य संरक्षक शिव कुमार सिंह की पुण्य स्मृति में मां बमलेश्वरी युवा संस्था द्वारा जुगसलाई सी आर पी पटेल स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, एकत्रित रक्त जरूरतमंद मरीजों को इलाज के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा, जानकारी देते हुए मां बमलेश्वरी युवा संस्था के राजेश सिंह ने बताया कि 2 वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि जरूरतमंदों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके किसी भी मरीज की मृत्यु रक्त के अभाव में ना हो, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में केवल संस्था के सदस्य ही नहीं बल्कि शहर के कोने-कोने से लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे .