चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव को लेकर विशाल श्याम निशान यात्रा निकाली गई। दोपहर साढ़े तीन बजे रघुनाथपुर से 12 किलोमिटर पदयात्रा कर चांडिल के लिए 201 श्याम प्रेमी हाथो मे बाबा श्याम का निशान लेकर चांडिल श्याम मंदिर पहुंचें। श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह पर शरबत पानी एवं फल नाश्ता की व्यवस्था की गई है। सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। इसमें मुख्य रूप से अनिता पारित, चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता, संजय चौधरी, दूर्गा चौधरी, आलोक बगड़िया, हरीश सुल्तानिया सहित कई लोग उपस्थित थे।