आपसी रंजिश में अब्दुला नामक व्यक्ति संग आठ दस युवकों ने गोलमुरी टूइलाडूंगरी निवासी अमनदीप सिंह नामक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया है साथ उसके सिर में भी पत्थर लाठी डंडे से वार किया गया है ।
अमनदीप सिंह सनातन उत्सव समिति का सदस्य है और हिंदू समाज में सदैव तत्पर रहता है ।
अमनदीप का इलाज टी एम एच में हो रहा है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है गोली पीठ में घुस गई और फंस गई है.