रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
आज बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने अपने बुंडू अनुमंडल कार्यलय में तमाम थाना के थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग बुलाई गयी है। क्राइम मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवेदनशील मामलों में किन किन बिंदुओं पर अनुसंधान करना है। साथ ही कितने मामले थाने में आये यदि कोई विधि व्यवस्था से संबंधित मामला आया हो तो उन सभी मामलों पर यथासंभव कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अपराधी संबंधी और, नक्सली के मामलों में नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
बुंडू अनुमंडलीय इलाके के सभी थाना क्षेत्र संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाके हैं ऐसे में नक्सलियों के भ्रमणशील स्थलों की सटीक सूचना तथा गाँजा और अवैध अफीम के कारोबारियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया। वहीं आपराधिक गतिविधियों में शामिल वैसे अपराधी जो हाल के दिनों में जेल से बाहर आये हों उनपर सर्विलांस के आधार पर नजर बनाए रखना ताकि किसी तरह के बड़े आपराधिक घटनाओं में इजाफा न हो सारे अनुमंडल के थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए।