सुप्रीम कोर्ट ने आगामी चार मार्च तक ईपीएस- 95 की सेवा लेने वाले पेंशनभोगियों एवं कर्मियों का हलफनामा तलब किया है. इसके लिए संस्थानों एवं यूनियनों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त हलफनामा देना अनिवार्य है. सेल की ओर से हलफनामा जमा करा दिया गया है. टाटा स्टील एवं जुस्को के कर्मियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को पेंशनर्स नेशनल एरिजेशन कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल केपी सुई के नेतृत्व में जुस्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे से मुलाकात कर ईपीएस- 95 का मसौदा तैयार कर मैनेजमेंट से वार्ता करने की पहल करने संबंधी ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जुस्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने बताया कि यह एक बेहद गंभीर मसला है. आज ही टाटा स्टील के एमडी, जुस्को के एमडी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे देशभर के 71 लाख कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को लाभ होगा. अकेले टाटा स्टील के लाखों कर्मचारी इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि टाटा स्टील इस गंभीर मसले पर समय रहते पहल करेगी. इससे पूर्व भी प्रोविडेंट फंड, ग्रेजुएटी, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सबसे पहले टाटा स्टील ने ही पहल की है.