पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोल्हान दौरे पर सवाल खड़ा किया

Spread the love


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की चुनौती, कल से 1932 खतियान और ओबीसी आरक्षण 27% लागू करें, हेमंत सोरेन ने कहा हमारी सरकार हम जो चाहेंगे वह होगा, तो डर क्यों बहुमत की सरकार है लागू करें ।

1932 पर कहा कि आपके जो संविधान सही है तो लागू करो, मै हेमंत सोरेन को चुनौती देता हू कि आप मे हिम्मत है तो 1932 लागू करो ओबीसी 27 आरक्षण लागू करो, कल से ही आप लागू कर दिजिए।

हेमंत सोरेन आदिवासीयो को घोका देकर, बालू, जमीन, पत्थर लूट कर लाखो रूपये देकर आप भले ही वकील रख सकते है ।

हेमंत सोरेन कि खतियानी जोहार यात्रा एक ढोक है ।

2019 मे जो वादे कर सरकार मे आए थे, उसे पूरा नही कर पाए इस लिए आप जनता को फसाने के लिए 1932 लाया ।

हमारी सरकार ने 95 % को रोजगार दिया गया था, मैने इसे विधानसभा मे रखा था ।

मै इस सरकार को चुनौती देता हू कि तिन सालो मे कितनी नियुक्ती दी, एक पत्र जारी करे, मै भी अपनी सरकार मै जो नियुक्ती दी उसे पैश करूगा ।

झारखंड के आदिवासीयो को ठगने का काम कर रही है, जो यहा के युवाओ को बेरोजगार किया गया, और खतियानी जोहार यात्रा नौटंकी किया गया ।

जब जब जेएमएम कांग्रेस और राजद कि सरकार बनी, तब तब चोर चोर मौसेरे भाई भाई।

हेमंत सोरेन कि सभी साथी जेल मे है, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जोहार यात्रा निकाल रहे है ।
मै मांग करता हू कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब खतियानी जोहार यात्रा मे अपने उन साथियो कि तस्वीर गाडी मे लगा कर यात्रा जो अवैध खनन मे जेल मे बंद है, तब जनता को पता चलेगा कि जोहार यात्रा कि हकीकत।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बता दे कि तीन साल मे किन योजना का शिलान्यास किया, और उसका उद्घाटन किया, जमशेदपुर मे जुगसलाई फ्लाईओवर और सोनारी एयरपोर्ट का हेमंत सोरेन उद्घाटन किया, जो पूर्व कि सरकार का था, दोनो योजना 2020 मे पूरा होना था, पर हेमंत सोरेन सरकार जान बेचकर रोका गया ।

पूर्वी सिंहभूम मे एयरपोर्ट बना था, हमारी सरकार ने जमीन से लेकर सब कुछ किया था, केन्द्र सरकार ने 100 करोड़ भेजा बस राज्य सरकार एक क्लीयरेंस रोका है ।

राज्य मे आदिवासी बहू बेटी सुरक्षित नहीं है, हेमंत सोरेन सिफ झारखंड को लूटने का काम कर रहे है ।

केन्द्र सरकार जो 10,000 नियुक्ती कि दी जिसे राज्य सरकार उसे रद्द कर रही है ।

मै मांग करता हू कि 1932 खतियान जब तक नही होता, तब तक 1965 पर ही युवाओ को नियुक्ती दी जाए।

राज्य सरकार मे जिस तरह नक्सली वारदात हो रहा है, सरकार मौन घारण कि है ।

झारखंड में राज्य सरकार को अस्थिर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ही कर रहे थे, हेमंत सोरेन बताएं कि झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाकर क्या कुछ तोहफा दिया ।

भारतीय जनता पार्टी 2024 चुनाव का इंतजार कर रही है, क्योंकि 2024 झारखंड मे जेएमएम कि अतिम सरकार है ।
रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *