जमशेदपुर के बालिगुमा हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य स्थानीय समाजसेवी महिला चंदा देवी ने बस्तीवासियों के सहयोग से मंगलवार से शुरू किया, वर्षो से मंदिर टीन शेड मे था जिसका जीर्णोद्धार अब किया जायेगा.
मंगलवार को इस बाबत विधिवत मंदिर मे पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद निर्माण कार्य की आधारशीला रखी गई, स्थानीय समाजसेवी महिला चंदा देवी के प्रयास एवं बस्तीवासियों के सहयोग से यह जीर्णोद्धार कार्य को किया जा रहा है, समाजसेविका चंदा देवी ने कहा की वर्षो से मंदिर का छत टिन शेड पर टिका हुआ है, लेकिन अब यहाँ पक्के छत का निर्माण होगा और भव्य मंदिर आने वाले कुछ ही दिनों मे तैयार हो जायेगा.