जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन अपने पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत रविवार यानी 25 दिसंबर से अनिश्चित्कालीन भूक हड़ताल शुरू करने जा रही है, एक बैठक कर आंदोलन की रणनीति इन्होने शनिवार को तय की.
यूनियन ने डीजल के दामों मे वैट लगाए जाने, 75 फीसदी स्थानीय वाहन मालिकों को कार्य दिये जाने, वाहनो पर लगाए जाने वाले बेतहासा टैक्स को कम किये जाने समेत कई मांगो को लेकर पूर्व से ही आंदोलन किया है और अब इसी को उग्र करते हुए कल से इनके द्वारा साकची स्थित बिरसा पार्क के समक्ष इनके द्वारा अनिश्चित्कालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा, यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने स्पस्ट रूप से कहा की अब आर या पार की लड़ाई होगी और ज़ब तक इनकी मांगे पूर्ण नहीं होती तब तक ये पीछे नहीं हटेंगे.