जमशेदपुर के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिले के उपायुक्त से मिलकर सरकारी स्कूलों के शिक्षा व्यवस्था में जरूरी सुविधाएं बहाल करने की मांग की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी जमशेदपुर महानगर के अभिषेक कुमार ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत दिनों शहर के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान स्कूलों में कई गड़बड़ियां पाई गई. जैसे शिक्षकों को ज्यादातर सरकारी काम में व्यस्त देखा गया. स्कूलों में शिक्षकों की कमी पाई गई. सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापक की कमी देखी गई. सभी स्कूलों में क्लर्क की कमी है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा संभव नहीं है. आम आदमी पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में सुधार हेतु इन समस्याओं के समाधान की मांग की है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके.