16 दिसंबर देश के लिए गौरव का दिन है. आज ही के दिन 1971 में भारतीय फौज के पराक्रम के आगे नतमस्तक 96000 पाकिस्तानी सैनिकों ने बांग्लादेश में आत्मसमर्पण किया था. उसी को याद करते हुए देशभर में आज के दिन वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाता है. ताकि युवा पीढ़ी भारतीय फौज के पराक्रम से वाकिफ हो सके. जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित वॉर मेमोरियल स्मारक पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से 1971 के युद्ध वीरों को सम्मानित किया गया एवं उनके पराक्रम की गाथा सुनाई गई. इस दौरान देश के कई युद्ध वीर सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. पूर्व सैनिकों ने युवाओं का आह्वान करते हुए देश की सेवा में तत्पर रहने की अपील की. उन्होंने बताया कि देश के सैनिक दिन-रात 24 घंटे देश की रक्षा में जुटे हैं ताकि करोड़ों देशवासी अपने घरों में सुरक्षित चैन की नींद सो सके. युवा पीढ़ी को भारतीय फौज के पराक्रम की कहानी जरूर जानी चाहिए.