जमशेदपुर के शिरडी साईं चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा लगातार मानव सेवा के कार्य किये जा रहे हैँ, रविवार को इन्होने जिले के सुदूर पटमदा प्रखंड के डोंगा गराल गावं मे पहूंचकर सबर आदिवासियों के बिच कम्बल और सूखा राशन का वितरण किया.
बता दें विगत डेढ़ वर्षो से ट्रस्ट इस मानव सेवा के कार्यों को कर रही है, जगह जगह पर इनके वालंटियर पहूंचकर गावों का सर्वे करते हैँ और वहां ग्रामीणों के जरुरत को समझते हैँ जिसके बाद उन्हें उपयुक्त सामान पहँचाया जाता है, रविवार को आयोजित कार्यक्रम मे करीब आस पास के चार गावों के जरुरतमंदो को यहाँ कम्बल को और सूखा राशन उपलब्ध करवाया गया, ट्रस्ट के ट्रस्टी ने कहा की साईं बाबा के बताये जन सेवा के मार्ग पर चलना ही उनका और ट्रस्ट का लक्ष्य है और इसी के तहत निरंतर यह मानव सेवा किया जाता है.