बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के विरूद्ध आजसू ने दिया धरना दिया और नारेबाजी भी किया

Spread the love



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू

विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के विरोध में आजसू पार्टी की ओर से बुधवार को बुंडू पावर सवस्टेशन में धरना दिया गया । धरने के पश्चात जेई को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में चौबीस घंटे सातों दिन बिजली आपूर्ति की माँग की गई । धरने को संबोधित करते हुए आजसू के राँची ज़िला वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब होने पर उसे बदलने में 15 से 20 दिन का समय लगता है , जबकि ख़राब ट्रांसफ़ॉर्मर एक से दो दिनों में बदला जाना चाहिए । वक्ताओं ने चेतावनी दी कि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन तेज कर वे सड़कों पर उतरेंगे ।बुंडू नगर उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आजसू द्वारा सरकार को अनेकों बार पत्राचार किया है , लेकिन बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ । बिजली की लचर व्यवस्था के कारण उद्योग धंधे तो चौपट हो ही रही है, बच्चों
की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है । उन्होंने बताया कि आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर धरना देने का निर्णय लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *