बागबेड़ा के बाद मानगो में भी 52 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर में इन दिनों ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को ही बागबेड़ा पुलिस ने 14 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इधर मानगो पुलिस ने भी 52 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लिए गए आरोपियों में बैकुंठ नगर निवासी राजा कुमार, गुरुद्वारा रोड निवासी संजय अमन सिंह और बलदीप सिंह उर्फ पाठक शामिल है. आरोपियों के पास से कुल 52 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा 11,590 रुपए नकद बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 वीरेंद्र राम ने बताया कि बीते दिनों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैकुंठ नगर में कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे है. सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और तीनो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली की सभी आदित्यपुर से ब्राउन शुगर की खरीद कर इलाके में बेचते थे. राजा पूर्व में भी आर्म्स एक्ट जैसे मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.