जमशेदपुर…जुगसलाई में ईद-मिलादुन्नबी की तैयारी पूरी हो चुकी है।…मस्जिदे गरीब नमाज जुगसलाई के ईमाम कारी कलीम कैसर ने यह जानकारी दिया।
वहीं इस मौके पर जानकारी देते हुए इमाम कारी कलीम कैसर और झारखण्ड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कहा की भाई चारे के साथ यह पर्व को हमलोग मना रहें हैँ,वहीं प्रसाशन का भी सहयोग हमेशा रहता है।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*