जमशेदपुर के जुगस्लाई महतो पारा रोड मे क्षेत्र की जरुरत को ध्यान मे रखते हुए मेडीवर्ल्ड नामक ओ. पी. डी सेंटर की शुरुवात पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने फीता काटकर किया.
बता दें की यहाँ ओ. पी. डी, इमरजेंसी और फार्मेसी की सुविधा मिलेगी, इस क्षेत्र मे ऐसी स्वास्थ्य सेवा पहले नहीं थी, जिसको ध्यान मे रखते हुए इस ओ. पी. डी सेंटर की शुरुवात की गई है, उद्घाटन कर्ता के रूप मे मौजूद पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने संचालकों के प्रयासों की सरहाना की साथ ही इसे क्षेत्र के लिए कारगर बताया।