खुशी एक मुस्कान लाने की संस्था के द्वारा स्कूली बच्चों को छाया नगर भुईयाडीह जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग और स्कूल की सामग्री जैसे की पेंसिल कॉपी खुशी एक मुस्कान लाने की संस्था की ओर से बाटी गई ताकि बच्चे स्कूल जाए और पढ़ लिख सके और अपना भविष्य सुधार पाए इसलिए संस्था की ओर से या प्यारा सा कदम उठाया गया संस्था की ओर से शिव शंकर सिंह के द्वारा और उनके कार्य टीम के द्वारा सभी लोग मिलकर छोटे-छोटे बच्चों में बाटा तथा बच्चों को पढ़ने लिखने एवं अपने भविष्य बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने की बात कही।