जमशेदपुर के सबसे प्राचीन गणेश पूजा कमिटी श्री बाला गणपति विलास द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य गणेश उत्सव मनाया जायेगा, इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.
एक वार्ता के दौरान कमिटी ने इस आशय की जानकारी दी गई, बता दें की लगातार विगत 104 वर्षो से गणेश उत्सव कमिटी के द्वारा किया जा रहा है, हालांकि विगत दो वर्षो से कोरोना काल के कारण छोटे रूप मे पूजा को संपन्न किया जा रहा था, लेकिन अब तमाम नियमो मे काफ़ी छूट मिलने के बाद इस बार फिर से कोरोना नियमो का पालन करते हुए भव्य पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ विशाल मेले का भी मजा शहरवासियों को मिलेगा, 31 अगस्त से लेकर 18 सितम्बर तक इसका आयोजन क़दमा गणेश पूजा मैदान मे होगा, जहाँ प्रथम दिन कई गरमान्य अतिथियों के उपस्थिति मे पूजा की शुरुवात होगी.