मुसाबनी थाना क्षेत्र के बाकडा गांव के नजदीक शंख नदी के किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति का शव,सर धड़ से अलग, पाया गया था, बीते 17 जुलाई को इसकी सूचना मुसाबनी पुलिस को मिलने के बाद खोजबीन करते हुए 2 किलोमीटर दूरी पर देवली नदी किनारे उसका कटा हुआ सर मिला । आसपास के गांव के लोग सब को पहचान नहीं पाया, मुसाबनी पुलिस डीएसपी चंद्रशेखर आजाद अपनी टीम के साथ इस अज्ञात केस का अनुसंधान आरंभ कर सफल हो गए ।जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक SSP प्रभात कुमार द्वारा मुसाबनी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दि, मृतक की पहचान मुसाबनी थाना क्षेत्र के लेंजोबेडा निवासी साहेब हेब्ररम पिता-डुग्गू हेब्ररम के रूप में किया गया जो 1 सप्ताह से गायब था हत्याकांड के कारण जमीनी विवाद बताया गया, इस हत्याकांड का अंजाम चार अपराधी द्वारा किया गया था, जिसमें उसका अपना भाई मकर हेमब्रम और उनके साथ उसी गांव के सुनाराम हेमराम, रामजीत हेंब्रोम, सुकलाल हेंब्रम निकला। हत्या में प्रयोग चापड(दाव) डिस्कवरी मोटरसाइकिल बरामद किया गया इस संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी एवं डीएसपी चंद्रशेखर आजाद थाना प्रभारी राजा दिलावर उपस्थित थे।