भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा राज्य मे सूखा की स्तिथि को देखते हुए किसानो को राहत दिए जाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई है, इसको लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया.
धरने के माध्यम से इन्होने मांग पत्र जिले के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है, इन्होने कहा की इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण राज्य मे सूखा की स्तिथि बन गई है, और राज्य सरकार किसानो को मदद नहीं कर रही है, इसके खिलाफ राज्य भर के सभी जिलों मे भाजपा किसान मोर्चा ने धरना दिया, इस दौरान इन्होने कहा की राज्य सरकार ने किसान की निधि को ख़त्म कर दिया, इससे किसान त्रस्त है, इन्होने मांग की है की किसानो को राहत देने हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध राज्य सरकार करवाये अन्यथा भाजपा उग्र आंदोलन राज्य भर मे करेंगी.