खुंटपानी प्रखंड सभागार में एस्पायर संस्था की ओर से प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

Spread the love


खुंटपानी प्रखंड सभागार में बुधवार को एस्पायर संस्था की ओर से नवनिर्वाचित पंचायत के जनप्रतिनिधियों का स्वागत सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों को एस्पायर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि प्रखंड को समृद्धि बनाना है तो शिक्षा एवं स्वास्थ्य को विशेष रूप से ध्यान देना होगा। जिस प्रकार से एस्पायर संस्था में खूंटपानी जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है काफी सराहनीय है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी है। प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि एस्पायर संस्था द्वारा आयोजित गरीब बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। बाल मजदूरी को जड़ से खत्म करना, बाल विवाह को रोकना, नशा मुक्त प्रखंड बनाना, अंधविश्वास को मिटाना व पलायन को रोकना, भटके युवाओं को किस तरह से रोजगार से जोड़ना आदि पर जानकारी दी गई। इस दौरान 3 दिव्यांग लोगों को वेलचेयर व वैशाखी का वितरण किया गया। मौके पर पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के अमित एस्पोर्ट्स के डायरेक्टर सह समाजसेवी अमित ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद, सीडीपीओ शीला कुमारी, उप प्रमुख सरिता दोंगों, दुर्गा चरण पाड़ेया, अनुप सिंहदेव,डिम्बु तियू, राकेश बानसिंह, बबलू गोडसोरा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *