आजसू के प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री गौतम सिंह से रांची स्थित पार्टी कार्यलय मे मुलाकात कर वर्तमान छात्र संघ के कार्य शैली पे विचार विमर्श किया गया साथ ही कई महत्वपूर्ण बातो पे ध्यान आकृषित किया गया
1.पिछले दिन छात्र आजसू नेता के साथ विमेंस कौलेज मे मारपिट करने वाले गार्ड अजन्सी को हटाया जाये
2.छात्र संघ को प्रदेश लेबल मे मजूबत करने के सभी विवि के अनुभवी छात्र नेता को प्रदेश मे स्थान दिया जाये .
3.माहिल विवि ज़मशेदपूर मे इंटर का नामांकन् के लिए एक प्रतिनिधी मंडल शिक्षा मंत्री ओर झारखण्ड अधिविध परिषद अध्यक्ष से मिलकर 5000 छात्रां का भविष्य खराब ना हो इसका दवाब बनाया जाये
4.छात्र संघ चुनाव हूए सालो हो गए ओर छात्र नेता का कार्यकाल भी सम्पात हो गया है पुन चुनाव कराया जाये
ऐसे कई बिन्दू पे प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह वार्ता किया गया
आज के इस मुलाकात मे प्रदेश सचिव दीपक पांडेय .सूरज सिंह .संजय जी सहित कई प्रदेश के नेता मौजुद रहे ….