जमशेदपुर वन विभाग के द्वारा जिले के सभी अधिह्रत वाहनो की नीलामी की प्रक्रिया शुक्रवार को मानगो वन विभाग सभागार मे संपन्न की गई, जिसमे कुल एक करोड़ 78 लाख 81 हजार का राजस्व एकत्र किया गया.
गौरतलब हो की वर्ष 2012 के बाद इस वर्ष यानि 2022 मे तमाम जब्त हुए वाहनो की नीलामी की गई, वैसे विभाग के द्वारा 70 लाख का टारगेट राजस्व के लिए तय किया गया था, लेकिन डी. एफ. ओ ममता प्रियदर्शी के प्रयास से तय राजस्व से काफ़ी ज्यादा राजस्व वसूला गया. वैसे नीलामी मे 213 क्रेता इस नीलामी मे शामिल हुए, डी. एफ. ओ ममता प्रियदर्शी ने कहा की विभाग ने विगत एक वर्ष मे लगभग 45 और वाहनो को जब्त किया है जिसका संभवत आगामी दिसंबर के माह मे नीलामी हो सकती है.