जमशेदपुर सुंदरनगर थाना क्षेत्र के रुगड़ीह गाँव की घटना,जहाँ मनोज कुमार दीक्षित के घर के सामने खडे सवारी टेम्पू को एक ब्यक्ति ने आग के हवाले किया, पीड़ित ब्यक्ति ने थाना पहुंचकर शिकायत किया।
जानकारी देते हुए मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि गांव के रहने वाले मानस हाजरा नाम के व्यक्ति ने मेरे घर के सामने खडे सवारी टेंपो को आग लगा दिया हैं, हम थाना मे शिकायत करने पहुँचे हुए हैं।
*रिपोर्ट… बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*