जमशेदपुर पोटका के हाता -हल्दीपोखर मे नए फिटर का शिलान्यास आज विधायक संजीव सरदार ने किया।
इस शिलान्यास कार्यक्रम मे बिजली विभाग के AC दीपक कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहें।
वहीं इस सबंध मे विधायक संजीव सरदार ने कहा की बिजली की समस्या से अब दूर होंगी क्षेत्र की जनता खुशहाल रहेंगे, मेरा चुनावी वादा आज पूरा हुआ।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*