जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के रहने वाले पति पत्नी को अयान नामक युवक ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट कर किया घायल। बताया गया की पीड़ित पुरुष का नाम नूर शाहनवाज और महिला का नाम नूर आयशा है। उन्हें और उनके पति को बस्ती के युवक अयान ने मारा जिससे इनके सर पर काफी चोट आई है है। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया।