जैक बोर्ड के इंटर के परीक्षा मे जमशेदपुर से बड़ी संख्या मे छात्रों ने बेहतर रैंक हासिल किया है, इससे उनके शिक्षकों मे भी काफ़ी खुशी दिखाई दे रही है.
जमशेदपुर मे विज्ञान के शिक्षक संजय महतो के द्वारा पढ़ाये गए छात्र अमित कुमार ने जैक बोर्ड के इंटर के परीक्षा मे जिले भर मे तीसरा रैंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है, वहीँ उन्ही के छात्र बिट्टू प्रामाणिक ने जिले मे 11 वां रैंक हासिल किया है, वहीँ इनके पास पढ़ने वाले तमाम छात्रों ने काफ़ी बेहतर अंक परीक्षा मे प्राप्त किया है, रविवार को उनके कोचिंग आइनीसटाइन कोसिंग सेंटर मे तमाम छात्रों को उनके शिक्षक ने सम्मानित किया साथ ही छात्रों के उज्जवल भविस्य की कामना की.