लोकेशन: चांडिल
सरायकेला खरसावां जिला के तामुलिया पंचायत के डोबो मे बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। खंभों पर झूलते जर्जर बिजली तार हर वक्त दुर्घटना को दावत दे रही है। जमशेदपुर महानगर से सटे डोबो मे बिजली की जर्जर व्यवस्था विभाग के द्वारा विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रही है। जमशेदपुर महानगर जहां बिजली की चकाचौंध रहती है वहीं महज कुछ ही दूरी पर स्थित डोबो क्षेत्र शाम ढलते ही अंधेरों में डूबा जाता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपा तथा विभाग से बेहतर बिजली के लिए आग्रह किया परंतु नतीजा वही ढाक के तीन पात ही निकला। कुछ माह पहले डोबो में झूलते जर्जर तार के संपर्क में आने से पिकअप बेन गाड़ी में लदे पुआल जलकर खाक हो गया था। इसके बावजूद बिजली विभाग नहीं चेता। जर्जर झूलती बिजली तार डोबो क्षेत्र के लोगों को मौत को दावत दे रहे हैं। अगर ,प्रशासन एवं प्रबंधन समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले वक्त में कभी भी कोई बड़े हादसा का शिकार हो सकता है।
सरायकेला से कल्याण पात्रों