सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कुचाई प्रखंड मुख्यालय परिसर में मेगा विधिक सशक्तिकरण कैंप (मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैंप) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे न्यायीक पदाधिकारी (प्रथम श्रेणी) अमित आकाश सिन्हा ने लोगों को विभिन्न कानूनों के सांबंध में जानकारी दी। साथ ही लाभुकों में सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति पत्र वितरण किया। कुचाई में जेएसएलपीएस की ओर से दस समुहों में कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 12 लाख रुपये व छह समुहों में 90 हजार रुपये के चक्रिय निधि का चेर वितरीत किया। साथ ही दो पेंशन, चार को धोती-साढ़ी योजना, चार-चार लाभुकों को राशन कार्ड व कन्यादान योजना, छह को सुकन्या योजना योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावे लोगों को कई अन्य योजनाओं के भी लाभ दिये गये। इस दौरान मुख्य रुप से बीडीओ सुजाता कुजूर, सीएमओ डॉ शिव चरण हांसदा, जेएसएलपीएस के बीसी डॉ रमेश प्रसाद द्विवेदी, बीटीएम राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।