चांडिल। नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह चांडिल में राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया। नारायण आईटीआई संस्थान के संस्थापक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर जटा शंकर पांडे ने कहा कि राम प्रसाद बिस्मिल 11 जून 1897-19 दिसम्बर 1927 भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे। जिन्हें 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी। राम प्रसाद बिस्मिल हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सदस्य भी थै। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर सुदिष्ट कुमार, प्रोफ़ेसर नावेद, निखिल कुमार, शांति राम महतो, जायंतो बनर्जी, जगन्नाथ प्रमाणिक, पवन महतो, अजय मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।