जमशेदपुर: गोलमुरी थाना छेत्र अंतर्गत अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने दो दिनों पूर्व उद्भेदन कर दिया था। इस संबंध में एसएसपी द्वारा बताया गया की गोलमुरी थाना में आकाश साहू द्वारा एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया था जिसमे कहा गया था की गोलमुरी क्लब जाने वाले रास्ते में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उन्हे एवं उनके स्टॉफ शिवम सिंह को अपहरण कर लिया गया, जिसके एवज में मेरे परिवार वालों से फिरोती मांग की गयी एवं फिरोती की रकम 14,00,000 लिया गया था। इस मामले में पूर्व में 4 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका था। आज शेष 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर एमजीएम में मेडिकल के लिए लाया गया जिसके बाद जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए दोनों अपराधियों का नाम रबी कुमार और सन्नी उरांव है। दोनों होमगार्ड के जवान है। रबी कुमार एमजीएम में ड्यूटी करता था और सन्नी उरांव सदर में।