पर्यावरण दिवस पर विहंगम योग संस्थान नें लगाए 108 पौधे

Spread the love

कोल्हान युवा संत समाज द्वारा कोल्हान के विभिन्न जगहों में पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर आम, अमरूद, पपीता, निम्बू, नीम, अशोक, तुलसी, टेकोमा, भूटान माली समेत फूल एवम फल के 108 पौधे लगाए गए।

कोल्हान युवा संत समाज अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा से ही भविष्य के जीवन को बचाया जा सकता है, इसी पुनीत कार्य हेतू विहंगम योग के पूजनीय संत नामदेव जी महाराज द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन अर्थ प्रोजेक्ट के तहत “नेम ट्री कैम्पेन” चलाया जा रहा है जिसमें ना केवल पौधा लगाया जाता है बल्कि उस पौधे का नामकरण कर उसके संरक्षण का संकल्प भी लिया जाता है ताकि वो पौधा एक बड़े पेड़ का रूप प्राप्त कर सके।

आज के इस कार्यक्रम में आश्रम के पुरोहित संजय विद्यार्थी, संयोजक मंडल सदस्य घनश्याम गोयल, क्षेत्रीय प्रभारी उमेश यादव, संजय कुमार, युवा प्रभारी निशांत शर्मा, रवि सिंह, पंकज कुमार, जय प्रकाश प्रसाद, पंकज अग्रहरी, दीपक शुक्ला, महिला प्रमुख सुष्मिता पाण्डेय, आरती शुक्ला, नेहा अग्रहरी, रानी सिंह, कोल्हान युवा संत समाज प्रमुख नीरज मिश्रा के साथ साथ अन्य सहयोगी उपस्थित हुए।

ज्ञात हो कि विहंगम योग संत समाज सालों भर अन्य शुभ मौकों पर पौधों के आदान-प्रदान से पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतू प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *