झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई 3 गुना वृद्धि के खिलाफ लोग गोलबंद होते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में आज जुगसलाई रेंट पर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए आज जुगसलाई रेंट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टाटानगर गौशाला जुगसलाई में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया बैठक में भाग लेने वाले काफी लोग उत्तेजित नजर आए और वही शांतिप्रिय लोग उन्हें समझाते भी नजर आए बैठक में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें उसके बाद सर्वसम्मति से से निर्णय लिया गया कि जुगसलाई का कोई भी नागरिक जुगसलाई नगर परिषद को बढ़ा हुआ टैक्स किसी कीमत पर नहीं देगा इसके अलावा 8 जून को होल्डिंग टैक्स 3 गुना बढ़ाए जाने को लेकर सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जुगसलाई बाजार बंद कराने का निर्णय लिया गया एवं होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने लेकर माननीय उच्च न्यायालय रांची बेंच में सी डब्ल्यू जे सी नंबर 20 91 9 7 में डबल बेंच हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री एस के चट्टोपाध्याय एवं श्री आलोक नाथ प्रसाद द्वारा जुगसलाई नगर परिषद को दिए गए डायरेक्शन एवं 27 मार्च 2018 को हाईकोर्ट में चल रहे केस नंबर 1601 अभिलेख 2018 के बारे सरदार शैलेंद्र सिंह ने विस्तार से लोगों को जानकारी दी इस संबंध में लोगों ने कहा कि जब हाई कोर्ट द्वारा धारा 102 के तहत अपील कमेटी गठन करने का डायरेक्शन दिया गया था जिसे आज तक जुगसलाई नगर परिषद ने पूरा नहीं किया है इसकी जानकारी तत्काल वकील के माध्यम से हाई कोर्ट को दी जाए ताकि हाई कोर्ट उचित निर्णय ले सके बैठक में बताया गया कि जुगसलाई क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिलकर एक ज्ञापन दिया गया है इसके लिए उनका साधुवाद किया गया परंतु जुगसलाई के नागरिक विधायक मंगल कलंदी के सरपरस्ती में जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे बैठक समाप्त होने को थी तभी एक व्यक्ति ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता शहर में ही है इसलिए सभी लोग बैठक समाप्त कर मंत्री मंत्री बन्ना गुप्ता के घर चलें और अपना पक्ष रखें अविलंब 3 गुना टैक्स को वापस लेने की मांग करें बैठक समाप्त होते ही सैकड़ों लोगों का यह काफिला बन्ना गुप्ता के घर कदमा में जा पहुंचा मंत्री बन्ना गुप्ता ने उत्तेजित लोगों को शांत कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही नागरिकों के हित में कोई निर्णय लिया जाएगा मुझ पर आप लोग भरोसा कीजिए इस पर लोगों ने कहा कि हमारे जो आंदोलन के कार्यक्रम तय हुए हैं वह तो हम लोग करेंगे ही लेकिन अगर अविलंब सरकार 3 गुना टैक्स की बढ़ोतरी को वापस ले लेती है तो आंदोलन समाप्त कर दिया जाएगा आज की इस बैठक में अभिभावक जोगी मिश्रा शिवकुमार शर्मा सोहन लाल जैन त्रिलोचन सिंह राजस्थान सेवा सदन के उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल ज्योति मिश्रा नीरज श्रीवास्तव जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र पाल सिंह महासचिव कमलजीत सिंह गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के गुरविंदर सिंह पिंटू अरुण कुमार मोहम्मद सोहबबाबू खान मोहम्मद जमील अजय कुमार पांडे मोहम्मद अनवर रणजीत सिंह बंटी सिंह श्री राम सिंह मनोज साहू शत्रु धन सिंह शिवकुमार रंग रसिया मानस विश्वास संजय दास कोखन पवन सिंह सूरज प्रताप सिंह शंकर लाल मित्तल अशोक कुमार मित्तल त्रिलोचन सिंह रोमी भाटिया रविंदर सिंह जैकी सिंह राम जी पांडे नंदलाल साहू देवकृष्ण दुबे ओम प्रकाश पाठक सूर्या पाठक हरजीत सिंह टप्पू शंभू साहू दीप नारायण प्रसाद मनीष उषा देवी कुसुम देवी एवं अन्य सैकड़ों लोग बैठक में शामिल थे।
